Israel Terror Attack News: उत्तरी इजराइल में गुरुवार को एक वाहन ने पैदल चल रहे यात्रियों को टक्कर मार दी। इसमें कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं। यह घटना पार्देस हन्ना-कारकूर इंटरसेक्शन के पास हुई। मगेन डेविड एडोम (MDA) के मुताबिक, घटना शाम 4:18 बजे हुई। घायल हुए लोगों को हिलेल याफे मेडिकल सेंटर ले जाया गया। पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया है।

इजरायली मीडिया ने बताया कि करकुर चौराहे पर दो पुलिस अधिकारियों पर चाकू से हमला किया गया। इस आतंकी को इजरायली पुलिस ने मार गिराया। पुलिस ने पहले तो बताया कि आतंकी इजरायली अरब था जो माले आयरन का रहने वाला था और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। हालांकि, बाद में इजरायली पुलिस ने कहा कि वह वास्तव में उत्तरी वेस्ट बैंक का अवैध फिलिस्तीनी था। इजराइल पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘ मुख्य हमला बस स्टॉप पर हुआ। इसके बाद आतंकी सड़क पर गाड़ी चलाता रहा, जहां उसने एक पुलिस कार को टक्कर मारी और फिर दूसरों पर पेचकस से वार किया।

हमास ने की तारीफ

फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास ने तुरंत इस हमले पर प्रतिक्रिया दी है और इसकी तारीफ की है। हमास ने गुरुवार को कहा, ‘हदेरा के पास करकुर क्षेत्र में आज दोपहर हुई घटना पश्चिमी तट खास तौर पर इसके उत्तरी प्रांतों में कब्जे द्वारा किए गए क्रूर आक्रमण और जारी अपराधों व यहूदीकरण अभियानों और अल-अक्सा मस्जिद, इब्राहिमी मस्जिद और हमारी इस्लामी पवित्रताओं को कंट्रोल करने की कोशिशों के लिए वीरतापूर्ण प्रतिक्रिया है।’

लगातार तीन धमाकों से दहला तेल अवीव

इस बयान में कहा गया, ‘यह अभियान चरमपंथी कब्जे वाली सरकार और उसके मंत्रियों के लिए एक संदेश है कि पश्चिमी तट, कब्जे वाले अंदरूनी इलाकों और पूरे फिलिस्तीन में वीर प्रतिरोध सेनानी और स्वतंत्र क्रांतिकारी हैं जो अपने अधिकारों को नहीं छोड़ेंगे और यह प्रतिरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि हमारी पूरी जमीन से कब्जा हटा नहीं लिया जाता।’

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर जारी

बता दें कि यह संदिग्ध आतंकवादी हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच तीन फेज में सीजफायर जारी है। युद्ध विराम के पहले चरण में इज़रायली जेलों में बंद लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों के बदले 33 इजरायली बंधकों को रिहा किया गया। इजरायली सैनिकों के गाजा के कुछ जगहों से वापस चले जाने के बाद लड़ाई रुक गई।  4 शव लौटाने के बदले हमास की बड़ी शर्त मान रहा इजरायल पढे़ं पूरी खबर