नेपाल में Gen Z प्रदर्शनकारियों के उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद देश की बागडोर संभालने वालीं अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के सामने कई चुनौतियां हैं। हिंसक प्रदर्शनों की वजह से नेपाल को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है क्योंकि उपद्रवियों ने राजधानी काठमांडू समेत देश के कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की। कार्की के सामने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही देश की आर्थिक हालत को सुधारने की चुनौती है।

रविवार को अंतरिम सरकार का विस्तार हो सकता है। इस बीच, शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। नेपाली कांग्रेस के सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने यह FIR दर्ज कराई है।

नेपाल में आजादी की आवाज क्यों बनी गुस्से की लहर?

मार्च में होंगे संसदीय चुनाव

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने सभी पक्षों से नए चुनाव कराने में सहयोग करने की अपील की है। नेपाल में नए चुनाव 5 मार्च को होंगे। हिंसक प्रदर्शनों के बाद केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा था। राष्ट्रपति ने कहा है कि लोगों को 6 महीने के भीतर चुनाव के जरिए लोकतंत्र के रास्ते पर आगे बढ़ने का मौका मिला है। राष्ट्रपति ने शुक्रवार को संसद को भंग कर दिया था और कहा था कि अगले संसदीय चुनाव 5 मार्च को होंगे।

कैबिनेट विस्तार को लेकर सुशीला कार्की ने शनिवार को दिन भर Gen Z के गुटों के नेताओं और अन्य लोगों के साथ लंबा विचार-विमर्श किया। सुशीला कार्की काठमांडू के सिविल अस्पताल पहुंचीं और वहां उन्होंने घायलों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

नेपाल में Gen-Z आंदोलन के चार प्रमुख चेहरे, सोशल मीडिया पर प्रतिबंध से भड़के थे लोग

धीरे-धीरे खुल रहे बाजार

पांच दिन तक चले विरोध प्रदर्शन और हिंसा की घटनाओं के बाद अब काठमांडू सहित कई शहरों में बाजार धीरे-धीरे खुल रहे हैं और लोग अपने रोजमर्रा के काम पर निकल रहे हैं। हिंसक घटनाओं में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 1300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

शनिवार को ही मणिपुर के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल को घनिष्ठ मित्र बताया और उम्मीद जताई कि अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की देश में शांति व्यवस्था और स्थिरता को सुनिश्चित करेंगी।

विदेश में रहने वाले नेपालियों पर निर्भर है नेपाल! GEN Z प्रोटेस्ट का ‘फॉरेन एंगल’

होटल उद्योग ने सरकार से मांगी मदद

नेपाल के होटल उद्योग ने सरकार से विश्वास बहाली के उपाय करने का आग्रह किया है। एक अनुमान के मुताबिक, नेपाल में Gen Z के विरोध प्रदर्शनों के दौरान होटल उद्योग को 25 अरब नेपाली रुपये का नुकसान हुआ है।

नेपाल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनायक शाह ने शनिवार को कहा, ”हमें निर्माण सामग्री पर कर छूट, सुरक्षा की गारंटी और सरकार की ओर से विश्वास बहाली के उपायों की जरूरत है।” शाह ने कहा कि 7-8 सितंबर को दो दर्जन होटलों में तोड़फोड़ या आगजनी की घटनाओं से होटल उद्योग को 25 अरब नेपाली रुपये का नुकसान हुआ है।

शाह ने सरकार से पर्यटन क्षेत्र का विश्वास जीतने और क्षतिग्रस्त संपत्तियों के पुनर्निर्माण के लिए पैकेज देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू हटने के साथ स्थिति में सुधार हुआ है और ”हमारा उद्योग जल्द ही पूरे जोश के साथ काम करेगा। हम फिर से उठ खड़े होंगे।”

शाह ने कहा कि होटल उद्योग नेपाल पर्यटन बोर्ड के साथ मिलकर देश में पर्यटकों के अनुकूल माहौल बनाने के लिए काम कर रहा है। इस बीच, नेपाल पर्यटन बोर्ड (एनटीबी) ने एक बयान में कहा, ”नेपाल अब सुरक्षित, शांतिपूर्ण है और दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों की मेजबानी के लिए तैयार है।”

SSB ने विदेशी नागरिकों को पकड़ा

सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने नाइजीरिया के दो और ब्राजील के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। इन पर हाल ही में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान नेपाल की जेलों से भागने का संदेह है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करने वाले बल और राज्य पुलिस ने अब तक इस 1,751 किलोमीटर लंबी बिना बाड़ वाली सीमा पर विभिन्न स्थानों से 75 से अधिक लोगों को पकड़ा है। इनमें एक बांग्लादेशी नागरिक और कुछ भारतीय शामिल हैं।

अधिकारियों के अनुसार, नेपाल में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद विभिन्न जेलों से भागने के बाद पिछले तीन-चार दिनों में इन लोगों को सीमा से पकड़ा गया है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से लगभग 43 लोग बिहार से, 22 उत्तर प्रदेश से, आठ उत्तराखंड से और दो पश्चिम बंगाल से पकड़े गए हैं।

भारत-नेपाल सीमा पांच राज्यों के 20 जिलों में फैली हुई है। एसएसबी ने नेपाल में फंसे भारतीयों की सहायता के लिए तीन आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में हेल्पलाइन नंबर 1903 के अलावा दो अन्य लाइन 0522-2728816 और 0522-298657 भी उपलब्ध हैं।

‘हम होटल की चौथी मंजिल से कूद गए…’, गाजियाबाद के रामवीर ने बताया नेपाल में क्या-क्या हुआ