अमेरिकी इतिहास में पहली बार ऐसा सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा, जिसमें सूर्य के आगे चंद्रमा आएगा। यह 99 साल के बाद 21 अगस्त यानि आज देखा जाएगा। सूर्य ग्रहण देखने के लिए आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि अगर आप सूर्य ग्रहण को बिना किसी सावधानी के देखते हैं, तो आपकी आंखों को नुकसान भी पहुंच सकता है। आज होने वाले पूर्ण सूर्य ग्रहण को इससे पहले इतने बड़े पैमाने पर कवर नहीं किया गया था। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ग्रहण के पहले और ग्रहण के दौरान की सभी तस्वीरें और वीडियो का लाइव प्रसारण करेगी। अगर आप भी सूर्य ग्रहण देखना चाहते है, तो नासा के फेसबुक पेज और यूट्यूब पर इस सूर्य ग्रहण को लाइव देख सकेंगे। सूर्य ग्रहण की लाइव वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक दिए गए हैं। इसके अलावा नासा की मोबाइल ऐप पर भी सूर्य ग्रहण का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इतना ही नहीं, कई वैज्ञानिक सूर्य ग्रहण के मायने भी समझाएंगे।
यूट्यूब पर यहां देखें सूर्य ग्रहण का लाइव वीडियो
फेसबुक पर यहां देखें सूर्य ग्रहण का लाइव वीडियो
नासा ने दुनिया की 12 जगहों से सूर्य ग्रहण का लाइव प्रसारण करने की तैयारी की है। अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक 11 स्पेसक्राफ्ट, 3 नासा एयरक्राफ्ट, 50 से ज्यादा हीलियम भरे बैलून छोड़े जाएंगे, जो 80 हजार फीट की ऊंचाई से वीडियो भेजेंगे। साथ ही नासा सैटेलाइट के जरिए सूर्य ग्रहण का लाइव कवरेज करेगा। मोनटाना स्टेट यूनिवर्सिटी नासा के साथ स्पेस ग्रांट बैलूनिंग प्रोजेक्ट में हिस्सा ले रही है। इसके जरिए सूर्य ग्रहण को एक छोर से दूसरे छोर तक देखने की तैयारी है। सूर्य ग्रहण भारतीय समय के मुताबिक सोमवार को रात 9.15 बजे से सूर्य ग्रहण शुरू होगा और 22 अगस्त सुबह 2.34 बजे खत्म होगा। 11.51 मिनट पर इसका मध्यकाल होगा।
सूर्य ग्रहण तब होता है, जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाता है। सूर्य ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं। पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण होता है। जब चंद्रमा पूरी तरह से पृथ्वी को अपनी छाया में ले लेता तो इसे पूर्ण सूर्य ग्रहण कहते हैं। ऐसी स्थिति में सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंच पाती हैं और धरती पर अंधेरा छा जाता है। दूसरा ग्रहण है आंशिक सूर्य ग्रहण। इसमें चंद्रमा सूर्य के कुछ हिस्से को ढक लेता है। इस दौरान धरती के कुछ हिस्सों पर सूर्य नजर नहीं आता। बता दें, इससे दो सप्ताह पहले रक्षाबंधन के दिन खंडग्रास चंद्र ग्रहण हुआ था। चंद्र ग्रहण के दो सप्ताह बाद सूर्य ग्रहण होता है।