इराक में एक आत्मघाती ट्रक बम विस्फोट में गुरुवार (24 नवंबर) को कम से कम 80 लोग मारे गए जिनमें ज्यादातर ईरानी तीर्थयात्री हैं जो पवित्र शिया शहर करबला से लौट रहे थे। बेबीलोन प्रांतीय परिषद की सुरक्षा समिति के प्रमुख फलह अल राधी ने एएफपी को बताया, ‘इस घटना में कम से कम 80 लोग मारे गए हैं, जिनमें इराक के लोगों की संख्या 10 से कम है, बाकी ईरानी मूल के लोग हैं।’