एक आत्मघाती हमलावर ने अफगानिस्तान सेना के एक काफिले पर गुरुवार को हमला कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बीबीसी के हवाले से लिखा है कि हमले में सेना के 40 जवानों की मौत हो गई। हमला उस वक्त हुए जब शहर के पश्चिमी क्षेत्र से सेना कैडेट्स ग्रेजुएशन सेरेमनी से वापस लौट रहे थे।
Suicide bomber attacks Afghan military convoy outside capital Kabul, killing as many as 40 police, say officials: BBC
— ANI (@ANI_news) June 30, 2016
तालिबान के आधिकारिक प्रवक्ता अब्दुलकहर बाल्खी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। टि्वटर पर जिम्मेदारी लेते हुए अब्दुलकहर ने कहा कि उन्होंने ही सेना के दो वाहनों पर हमला करवाया है।
#BREAKING
Martyr attack targets 2 vehicles of police trainers in #Kabul, many killed/wounded— Abdulqahar Balkhi (@balkhi_a) June 30, 2016
ऐसा ही हमला एक सप्ताह पहले हुआ था जब कनाडा एंबेसी में काम करने वाले नेपाली सुरक्षा गार्ड्स को एक वाहन लेकर आ रहा था। इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई थी।
Read Also:
Read Also: सुन्नी मस्जिद को निशाना आत्मघाती हमला, 14 लोगों की मौत, 32 घायल