एक आत्मघाती हमलावर ने अफगानिस्तान सेना के एक काफिले पर गुरुवार को हमला कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बीबीसी के हवाले से लिखा है कि हमले में सेना के 40 जवानों की मौत हो गई। हमला उस वक्त हुए जब शहर के पश्चिमी क्षेत्र से सेना कैडेट्स ग्रेजुएशन सेरेमनी से वापस लौट रहे थे।

तालिबान के आधिकारिक प्रवक्ता अब्दुलकहर बाल्खी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। टि्वटर पर जिम्मेदारी लेते हुए अब्दुलकहर ने कहा कि उन्होंने ही सेना के दो वाहनों पर हमला करवाया है।

ऐसा ही हमला एक सप्ताह पहले हुआ था जब कनाडा एंबेसी में काम करने वाले नेपाली सुरक्षा गार्ड्स को एक वाहन लेकर आ रहा था। इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई थी।

Read Also: 

Read Also:  सुन्नी मस्जिद को निशाना आत्मघाती हमला, 14 लोगों की मौत, 32 घायल