यमन के दक्षिणी शहर एडन में हुए एक आत्‍मघाती बम धमाके में कम से कम 45 लोगों के मारे जाने की खबर है। हमला सेना के स्‍थानीय कंपाउंड पर किया गया। आयरिश टाइम्‍स के मुताबिक, सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि आत्‍मघाती हमलावार ने अपनी कार इमारत में घुसा दी। अधिकारियों का कहना है कि कम से कम 60 घायल लोगों को एक चैरिटी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। यमन की गवर्निंग काउंसिल ने रविवार को कहा था कि वह देश की निर्वासित सरकार से शांत वार्ता को फिर से शुरू करने को तैयार है, बशर्ते सऊदी के नेतृत्‍व में गठबंधन हमले करना बंद कर दे। युद्धग्रस्‍त क्षेत्र में संयुक्‍त राष्‍ट्र 18 महीनों से चल रही लड़ाई खत्‍म कराने की कोशिश कर रहा है। सऊदी अरब की सीमा से सटे देश में यूएन की कोशिशें भी काम नहीं आईं और ईरान सहयोगी हूदी आंदोलन ने राज्‍य में हमले फिर से शुरू कर दिया हैं।

जेद्दा में बातचीत के दौरान, अमेरिका के सेक्रेट्री ऑफ स्‍टेट जॉन केरी ने कहा था कि संघर्ष बहुत लंबे समय तक चला है और इसे खत्‍म होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि हूथ‍ियों सऊदी अरब की सीमा पर गोलबंदी नहीं करनी चाहिए और राजधानी सना से वापसी करनी चाहिए। केरी ने कहा कि हूथियों को अपने हथियार छोड़ देने चाहिए और अपने घरेलू दुश्‍मनों के साथ मिलकर साझा सरकार बनानी चाहिए। यमन के युद्ध में अब तक 6,500 से ज्‍यादा लोग जान गवां चुके हैं। इन सबके बीच करीब 30 लाख लोग विस्‍थापित किए जा चुके हैं। सऊदी अरब ने यमन पर हजारों हमले किए हैं।