सूडान की राजधानी खारतूम के एक राजमार्ग पर दो बसों की भिड़ंत में 13 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में 28 अन्य लोग घायल हुए हैं। यह दुर्घटना खारतूम को जजीरा प्रांत से जोड़ने वाले राजमार्ग पर गुरुवार (7 जुलाई) देर रात हुई। रमजान का पवित्र महीना खत्म होने के बाद गुरुवार (7 जुलाई) को ईद-उल-फितर मनाने के लिए लोग इन बसों से जा रहे थे। सूडान में इस तरह की जानलेवा दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं और रमजान के दौरान इसमें बढ़ोतरी का रुख दर्ज किया जाता है।