अमेरिका के दूरदराज वाले अलास्का द्वीप में 6.9 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया है। बहरहाल, भूकंप वैज्ञानिकों ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।
अमेरिकी भूगर्भ वैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि एंकोरेज से पश्चिम में 1,500 किलोमीटर से अधिक दूरी पर फॉक्स द्वीपसमूह में कल पानी के नीचे भूकंप आया।
यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केन्द्र जमीन से 11 किलोमीटर की गहरायी पर केन्द्रित था और यह 5.49 बजे अपराह्न (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 0449 आज) पर आया।
राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केन्द्र ने भूकंप का झटका महसूस किया लेकिन ना तो उसने और ना ही प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र ने कोई चेतावनी जारी की।