एजियन सागर में शुक्रवार को जोरदार भूकंप आने से तुर्की और ग्रीस में भारी नुकसान हुआ है। भूकंप के चलते कई इमारतों ध्वस्त हो गई जिससे करीब 19 लोगों की मौत हो गई है और 700 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। झटकों के बाद समुद्र का स्तर बढ़ गया और ऊंची लहरों की वजह से तुर्की के शहर इजमिर में पानी भर गया। कुछ लोगों ने इसका वीडियो शेयर किया है।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 आंकी गई। भूकंप की वजह से इजमिर शहर में इमारतें और अन्य भवन जमींदोज हो गए हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि सैमॉस पर ग्रीक शहर कार्लोवासी से 14 किलोमीटर दूर 7 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं, तुर्की की सरकारी डिजास्टर एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई और ग्रीस की सिस्मोलॉजिकल एजेंसी ने इसे 6.7 बताया है।
तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोइलू ने ट्विटर पर कहा, “अभी तक इजमिर प्रांत में छह इमारतों के ढह जाने की सूचना मिली है।” पर्यावरण मंत्री मुरात कुरुम ने कहा कि कई नागरिक मलबे में फंसे हुए हैं। कुरुम ने पांच इमारतों के ढह जाने की जानकारी दी। वहीं तुर्की के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि केवल बाराकली जिले में कम से कम 10 इमारतें गिर गईं।
Another tsunami footage from the earthquake in Izmir province of Turkey.
This one is really dangerous pic.twitter.com/62zfddWSi8
— Ragıp Soylu (@ragipsoylu) October 30, 2020
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन ने ट्वीट किया कि वे सरकार के पास उपलब्ध सभी साधनों के साथ लोगों की मदद करने के लिए तैयार हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने ट्विटर पर भूकंप से मौतों की पुष्टि की। उन्होंने लिखा कि इजमिर में लोग बचने के लिए घरों से भागकर सड़कों पर जमा हो गए। यहां कम से कम 20 इमारतें गिरी हैं। कोका ने एक अन्य ट्वीट में लिखा “शहर में 38 एम्बुलेंस, दो एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 मेडिकल टीम बचाव का काम कर रहे हैं।”
तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर गहराई पर था। ग्रीक सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने सैमॉस द्वीप के निवासियों को एक मेसेज के जरिए ‘खुले में और इमारतों से दूर रहने’ के निर्देश दिए हैं।’ द्वीप का एयरपोर्ट भी ऐहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है।