श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के भाई बेसिल राजपक्षे ने देश छोड़ने का प्रयास किया है। श्रीलंका के मीडिया हाउस डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार इमिग्रेशन अधिकारियों ने मंगलवार को पूर्व मंत्री बेसिल राजपक्षे के देश छोड़ने की कोशिश के रूप में संचालन वापस ले लिया। बेसिल राजपक्षे को दुबई होते हुए वॉशिंगटन जाना था। बेसिल का एयरपोर्ट पर यात्रियों ने भी विरोध किया।
बेसिल राजपक्षे दुबई की फ्लाइट के लिए बोर्ड करने जा रहे थे और इस दौरान इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद बेसिल राजपक्षे को वापस लौटना पड़ा। राष्ट्रपति भवन के बाहर प्रदर्शनकारियों की लम्बी कतार लगी हुई है और लोगों का राष्ट्रपति भवन के अन्दर आना-जाना जारी है।
वहीं देश में ईंधन की कमी के बीच श्रीलंका में साइकिल की मांग बढ़ गई है। यात्री अब कतारों में नहीं लगना चाहते। एक यात्री ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “हम पेट्रोल नहीं खरीद सकते और कतार में लगने वाले समय को बर्दाश्त नहीं कर सकते। कतारों में रहना भी पेट्रोल पाने के लिए आश्वस्त नहीं करता है। कई लोगों ने साइकिल और सार्वजनिक परिवहन का रुख किया है।”
श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के लिए 20 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। श्रीलंकाई राष्ट्रपति राजपक्षे 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे। श्रीलंकाई मीडिया ने स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई तक नामांकन किए जा सकेंगे और 20 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाएंगे।
समाचार एजेंसी एएफपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को सोमवार को मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बने एक हवाई अड्डे पर ले जाया गया, जिससे अटकलें तेज हो गईं कि वह विदेश भाग जाएंगे। 9 जुलाई को हजारों प्रदर्शनकारियों के इमारत पर धावा बोलने से पहले राष्ट्रपति राजपक्षे नौसैनिकों की सुरक्षा के बीच कोलंबो स्थित राष्ट्रपति भवन से भाग गए थे। आखिरी बार वह 5 जुलाई को देखे गए थें।
वहीं दिग्गज श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने उम्मीद जताई है कि स्थिर सरकार के बाद सभी मित्र देश श्रीलंका की मदद करेंगे। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि एक स्थिर सरकार के बाद आईएमएफ, भारत और सभी मित्र देश श्रीलंका की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत ने संकट की शुरुआत से ही काफी मददगार होते हुए सहयोग दिया है और हम उनके आभारी हैं।