श्रीलंका में नयी संसद चुनने के लिए आज मतदान के दिन लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुयी थी। राष्ट्रपति पद पर मैत्रीपाल सिरिसेना के हाथों मात खाए महिंदा राजपक्षे अब प्रधानमंत्री के रूप में राजनीतिक रंगमंच पर वापसी की कोशिश कर रहे हैं।
स्थानीय समयानुसार सुबह में सात बजे मतदान शुरू हुआ।
चुनाव पर नजर रख रहे संगठनों ने बताया कि राजधानी कोलंबो में मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें नजर आयी। बाहरी जिलों में मतदान के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखा।
चुनाव पर्यवेक्षकों का कहना है कि उत्तरी तमिल क्षेत्र में 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो सकता है।
राष्ट्रपति सिरिसेना ने उत्तरी मध्य शहर पोलोन्नारूवा में मतदान किया जबकि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने यहां पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और चुनावों में जीत का भरोसा जताया।
चुनाव में महत्वपूर्ण उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे ने अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र हबनतोता में मतदान किया। 69 वर्षीय राजपक्षे ने कहा, ‘‘हम जीत रहे हैं और मैं सरकार बनाने के लिए आश्वस्त हूं।’’
उधर, सिरिसेना ने साफ कह दिया है कि अगर उनकी यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) को बहुमत मिलता है तब भी राजपक्षे को प्रधानमंत्री नहीं बनाया जाएगा।