हाथी के एक बच्चे को अवैध रूप से अपने कब्जे में रखने के लिए एक न्यायाधीश को श्रीलंका के न्यायिक सेवा आयोग ने निलंबित कर दिया है। न्यायाधीश थिलीना गैमेज को निलंबित करने का आदेश शुक्रवार (20 मई) को तामील कराया गया है। इस मामले में गैमेज को अदालत में आरोपी ठहराया गया। अधिकारियों ने प्रसिद्ध बौद्ध भिक्षु सहित कई अति विशिष्ट व्यक्तियों के खिलाफ हाथी के बच्चों को अवैध रूप से रखने के लिए मामले दर्ज किए हैं। श्रीलंका में अमीर व ताकतवर हस्तियां हाथियों को पालने में अपनी प्रतिष्ठा समझती हैं।