श्रीलंका में पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। प्रभावित इलाकों में हजारों लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना को तैनात किया जा रहा है। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार (16 मई) को चेतावनी दी कि समूचे श्रीलंका में इन दिनों तेज बारिश हो रही है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना को तैनात किया गया है। नौसेना कोलंबों में नहरों को साफ कर रही है ताकि निचले इलाकों को बाढ़ से बचाया जा सके।
आपदा प्रबंधन केन्द्र के प्रवक्ता प्रदीप कोडिप्पिली ने बताया कि राहत अभियान जारी है जबकि राहत प्रदान करने के लिए कई क्षेत्रों में सेना को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि लोग देश के दक्षिण-पश्चिम केगल्ले जिले से लापता हो गए हैं। रविवार (15 मई) को सड़कें टूट गयी हैं। श्रीलंका रेडक्रॉस ने अपने कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है और खराब मौसम के कारण प्रभावित किसी भी व्यक्ति को सहायता प्रदान करने को कहा है।
सशस्त्र बलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। कम से कम आठ जिलों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि कोलंबो के बाहर स्थित कटुनायके में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। सोमवार सुबह कुछ हद तक कम बारिश हुई है।