स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय को चुनावी कैंपेन के दौरान एक युवक ने मुक्का जड़ दिया। गैलेसिया के उत्तर-पश्चिम में हुई इस घटना में प्रधानमंत्री का चश्मा भी टूट गया। रिपोर्ट के मुताबिक जिस समय यह घटना हुई सत्तासीन कंजर्वेटिव पॉपुलर पार्टी के चुनावी कैंपेन के लिए प्रधानमंत्री मारियानो पोन्टेवेड्रा शहर में पैदल चल रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक चुनावी कैंपेन के दौरान 17 साल का एक युवक प्रधानमंत्री के पास आया और उनके चेहरे पर एक जोर का मुक्का मारा जिससे उनका चश्मा वहीं टूट गया। हालांकि इस घटना के बाद भी प्रधानमंत्री ने अपना कैंपेन जारी रखा। जानकारी के मुताबिक पीएम को मुक्के से कोई गहरी चोट नहीं आई है और वो पूरी तरह से ठीक हैं। वहीं मुक्का मारने वाले नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।