पूरे दक्षिणी थाईलैंड में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी है। इसके साथ ही उड़ानों में देरी हुयी है और पर्यटन प्रभावित हुआ है। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि थाईलैंड में दक्षिण के नौ प्रांतों में लगभग एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। बयान में कहा गया कि छह लोगों की मौत हो हुई है और कम से कम एक लाख 20 हजार परिवार प्रभावित हुए हैं। बाढ़ के कारण सड़कों, ट्रेन पटरियों पर पानी जमा हो गया है और विमानों के परिचालन पर असर पड़ा है।