South Korean Man Arrested: दक्षिण कोरिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को मारकर अपार्टमेंट की बालकनी में ही दफना दिया था। इस मामले की गुत्थी को पुलिस ने करीब 16 साल बाद सुलझा लिया है। कोरियाई टाइम्स के मुताबिक, यह अपराध कई सालों तक छिपा ही रहा। पुलिस ने पहले केवल गुमशुदगी का केस दर्ज किया था, लेकिन पिछले महीने अचानक ही मामले का पता चला।
छत की बालकनी पर रिसाव हो रहा था। मालिक ने प्लंबर को बुलाया। उसे कंक्रीट और ईंटों में लिपटा हुआ एक सूटकेस मिला। इसमें पीड़िता की बॉडी मिली थी। इसकी पहचान बी के तौर पर हुई है। 2011 की शुरुआती जांच में शक था कि प्रेमी की पहचान ए के तौर पर हुई। लेकिन सबूतों की कमी की वजह से मामला अटक गया। हालांकि, फॉरेंसिक जांच के बाद में पुलिस को प्रेमी से फिर से पूछताछ करनी पड़ी।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान हत्या की बात कबूली
पूछताछ के दौरान प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने की बात मान ली। वह उस समय 30 के आसपास थी। उसने उसके सिर और चेहरे पर किसी नुकीली चीज से वार करने की बात भी कबूल कर ली। फिर उसे जब कुछ नहीं सूझा तो पहले उसने लाश को सूटकेस में डाला। फिर बालकनी में सूटकेस को बंद कर ईंटों और सीमेंट की एक परत चढ़ा दी।
इतना ही नहीं उसने दीवार पर पेंट भी कर दिया। उसने ऐसा इस वजह से किया ताकि किसी को पता ना चल सके। फिंगरप्रिंट की वजह से शव की पहचान हो पाई है और पोस्टमार्टम से पता चला कि सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हुई। पुलिस ने तुरंत ही प्रेमी की पहचान मुख्य संदिग्ध के तौर पर की और उसे 19 सितंबर को यांगसन में गिरफ्तार कर लिया।
परिवार वालों और मकान मालिक को बहकाया
मामले के खुलासे के बाद में पता चला कि यह जुर्म इतने लंबे समय तक कैसे छिपा रहा। प्रेमी ने बी के परिवार और मकान मालिक को धोखा दिया। उसने कहा कि झगड़ा होने के बाद में वह घर छोड़कर चली गई है। उसके परिवार से उसकी बातचीत भी नहीं हुई और जब परिवार के लोगों ने उसके बारे में पूछा तो उसे सही से कुछ भी जवाब नहीं दिया। वह 2017 तक इस अपार्टमेंट में रहा था। उसको ड्रग्स केस में जेल में भी भेज दिया गया था। मकान मालिक को इस भयानक रहस्य के बारे में पता नहीं था।