South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। विमान रनवे से फिसलकर दीवार से टकराने के बाद आग के गोले में बदल गया। इस हादसे में 85 लोगों की मौत हो गई। रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि यह हादसा उस समय हुआ जब जेजू एयर की फ्लाइट नंबर 7C2216, 175 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों को लेकर थाई राजधानी बैंकॉक से उड़ान भर रही थी।

रॉयटर्स ने मुआन में आपातकालीन अधिकारियों के हवाले से बताया कि वे आग के कारणों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विमान के लैंडिंग गियर में खराबी लग रही थी। परिवहन मंत्रालय ने कहा कि विमान बैंकॉक से लौट रहा था और उसके यात्रियों में दो थाई नागरिक शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पक्षियों के झुंड से टकराने के बाद विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई।

कार्यवाहक राष्ट्रपति ने बचाव अभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश

इस बीच, दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने अधिकारियों को बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। चोई ने कैबिनेट सदस्यों के साथ एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाते हुए कहा, ‘सभी संबंधित एजेंसियों को कर्मियों को बचाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को जुटाना चाहिए।’ थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से हादसे से प्रभावित लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। पैतोंगतार्न ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय को तत्काल मदद मुहैया कराने का आदेश दिया है।

विमान में गोलीबारी जैसे छेद, रूस में ड्रोन हमले के तुरंत बाद हुआ हादसा

दक्षिण कोरिया में इससे पहले भी हुआ विमान हादसा

यह दक्षिण कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक आपदाओं में से एक है। पिछली बार दक्षिण कोरिया में बड़े पैमाने पर हवाई दुर्घटना 1997 में हुई थी, जब कोरियन एयरलाइन का विमान गुआम में हादसे का शिकार हो गया था। इसमें करीब 228 लोगों की जान चली गई थी। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति यूं सूक योल द्वारा मार्शल लॉ लागू करने और उसके बाद महाभियोग चलाने के कारण पैदा एक बड़े राजनीतिक संकट में उलझा हुआ है। पिछले शुक्रवार को दक्षिण कोरियाई सांसदों ने कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू पर महाभियोग लगाया। व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान का प्लेन गिराने के लिए मांगी माफी, बोले- गलती हुई पढ़ें पूरी खबर…