South Korea Plane Crash News: रविवार को साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 181 लोगों को ले जा रहा एक विमान उतरते समय हादसे का शिकार हो गया। इसमें कम से कम 120 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब जेजू एयरलाइंस का विमान रनवे से फिसल गया। विमान हादसे को लेकर जेजू एयरलाइंस के सीईओ ने माफी मांगी है।

जेजू एयर के सीईओ किम ई-बे ने मुआन हवाई अड्डे पर हुए हादसे पर माफी मांगते हुए कहा कि हादसे का कारण अभी कुछ साफ नहीं है। हम भी संबंधित सरकारी एजेंसी की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। किम ने कहा कि चाहे जो भी कारण हो, मैं सीईओ के तौर पर पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए बयान में किम ने कहा, ‘हम दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और माफी व्यक्त करना चाहते हैं। जेजू एयर दुर्घटना को जल्दी से जल्दी हल करने और यात्रियों के परिवारों को मदद देने का हर संभव प्रयास करेगा।’

अधिकारियों ने जांच शुरू की

अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि पक्षी के टकराने के कारण लैंडिंग गियर में खराबी आ सकती है। जेजू एयर के प्रवक्ता ने कहा कि हम मामले की ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। एयरलाइन से साफ किया कि 15 सालों से परिचालन में रहे इस विमान से पहले कोई भी हादसा नहीं हुआ था और ना ही किसी तरह की कोई खराबी सामने आई थी।

क्या एक तकनीकी खराबी ने ली 120 यात्रियों की जान

मरने वाले लोगों की पहचान मुश्किल

फायर ब्रिगेड की टीम ने दोपहर एक बजे तक आग बुझा दी, लेकिन तबाही का आलम यह था कि मृतकों की पहचान करना मुश्किल हो गया। 175 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था। अधिकांश यात्री दक्षिण कोरियाई नागरिक थे। हालांकि, अभी मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है। दक्षिण कोरियाई परिवहन मंत्रालय ने पुष्टि की है कि जांच करने वाली टीम ने फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर बरामद कर लिया है, जबकि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर की तलाश अभी भी की जा रही है। कभी पायलट ने की गलती, कभी तकनीक दे गई धोखा… दुनिया ने देखे 5 सबसे घातक प्लेन क्रैश