साउथ कोरिया में लैंडिग के वक्त रनवे से एक विमान के उतर जाने से दर्दनाक हादसा हो गया है। उस हादसे में 62 यात्रियों की जान जा चुकी है। रॉयटर्स में छपी रिपोर्ट के अनुसान यह हादसा दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ। बताया जा रहा है कि यह जेजू एयर का विमान था जिसमें कुल 175 यात्री मौजूद थे। यात्रियों के अलावा फ्लाइट में 6 फ्लाइट अटेंडेंट भी सवार थे।
अभी के लिए एक अधिकारी ने बताया है कि गेयर में तकनीकी खराबी आने की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, समझने की कोशिश है कि आखिर कैसे प्लेन क्रैश हुआ, इसे सिर्फ तकनीकी खराबी माना जाए या फिर कुछ और? जानकारी के लिए बता दें कि इस विमान ने थाईलैंड के बैंककॉक से उड़ान भरी थी, स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर विमान ने उड़ान भरी थी। लेकिन जब लैंडिंग का वक्त आया, प्लेन रनवे से फिसल गया और यह बड़ा हादसा हुआ।
ज्यादा लोगों की जान इसलिए भी गई क्योंकि प्लेन ने क्रैश होते ही आग पकड़ ली थी। जो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें आग की लपटे देखने को मिल रही हैं और विमान पूरी तरह चकनाचूर हो चुका है। अब यह कोई पहली बार नहीं है जब ऐसे हादसे हुए हों, पहले भी कई देशों में ऐसे ही प्लेन क्रैश देखने को मिल चुके हैं।
वैसे अजरबैजान एयरलाइंस का विमान भी बुधवार को कजाकिस्तान में आपातकालीन लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया था। उस क्रैश में 38 यात्रियों की मौत हुई। यह घटना कैस्पियन सागर के तट के पास अक्ताऊ (Aktau) शहर के नजदीक हुई। इस दुर्घटना के बाद विमान के क्रैश होने के कारणों को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं, जिनमें रूस का मिसाइल हमला, जीपीएस जैमिंग, और पक्षी टकराने की घटनाएं शामिल हैं। कहा जा रहा है कि दक्षिणी रूस में ड्रोन हमले के तुरंत बाद यह हादसा हुआ है।