दक्षिण कोरिया की सेना ने आज (गुरुवार, 18 अगस्त) उत्तर कोरिया की तनावपूर्ण सीमा के पास तोपों का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास किया लेकिन उत्तर कोरिया की सेना ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सीमा पर दर्जनों सैन्य इकाइयों द्वारा तैनात कुल 300 तोपों की प्रणालियों ने आज (गुरुवार, 18 अगस्त) दोपहर कई दिशाओं में गोले चलाए।

उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया की सेना ने जवाब में किसी असामान्य क्रियाकलाप का कोई संकेत नहीं दिया है। सेना के अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कोरिया की मुख्य पंक्ति की सेना इकाइयां नियमित रूप से तोपों से युद्धाभ्यास करती है। लेकिन आज (गुरुवार, 18 अगस्त) के युद्धाभ्यास में तोपों की संख्या सर्वाधिक थी तथा सभी प्रमुख अग्रिम क्षेत्रों में एकसाथ गोलाबारी पिछले युद्धाभ्यासों की परंपरा से अलग थी।