दक्षिण कोरिया के दक्षिणीपूर्वी शहर उल्सान में राजमार्ग पर एक टूर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, जांच अभी जारी है। वाहन के रखरखाव के रिकॉर्ड के बारे में पूछताछ करने के लिए बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है। दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि बस में 20 लोग सवार थे।
गुरुवार (13 अक्टूबर) देर रात बस का आगे वाला पहिया फटने से बस एक कंकरीट की रेलिंग से जा टकराई जिससे उसमें आग लग गई। हादसे के समय बस के पीछे ही गाड़ी चला रहे एक व्यक्ति ने कहा, ‘कुछ लोग उस बस से बाहर निकल आए थे, जिसमें जोर से विस्फोट होने के बाद आग लग गई थी।’ बस के दरवाजे के कंकरीट की रेलिंग से बंद हो जाने के कारण आधे यात्री अंदर ही फंस गए थे। अधिकतर सेवानिवृत्त चीन यात्रा के बाद हवाईअड्डे से वापस लौट रहे थे।