सोमालिया के मोगादिशू में बुधवार (25 जनवरी) को एक होटल के बाहर दो कार बम धमाकों और एक बंदूकधारी के हमले में कम से कम सात लोग मारे गए। हमले की जिम्मेदारी अलकायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन शबाब ने ली है। पुलिस अधिकारी इब्राहिम मोहम्मद ने बताया कि हमलावरों ने विस्फोटक से भरी एक कार पार्लियामेंट एंव स्टेट हाउस के निकट स्थित होटल दयाह के मुख्य गेट से भिड़ा दी इसके बाद एक बंदूकधारी ने होटल पर हमला कर सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि एंबुलेंस और पत्रकार जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे वहां दूसरा भीषण विस्फोट हो गया,जिसमें चार संवाददाता घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक सात शवों की गिनती की गई है जिनमें से अधिकतर नागरिक और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। दो धमाकों में अनेक लोग घायल हो गए है। उन्होंने बताया कि दो बंदूकधारी मारे गए हैं और सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया है। शबाब ने एक बयान जारी करके कहा,‘मुजाहिदीन लड़ाकों ने एक होटल पर हमला किया और विस्फोटक से भरी कार में विस्फोट करके अंदर घुस गए।’