सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक व्यस्त बाजार में शनिवार (26 नवंबर) को एक कार में हुए बम विस्फोट में कम से कम आठ लोग मारे गए। हालांकि चिकित्सा सूत्रों ने कहा है कि मरने वालों की संख्या काफी अधिक हो सकती है। पुलिस अधिकारी इब्राहिम मोहम्मद ने कहा, ‘अभी तक हमने इस विस्फोट में मारे गए आठ लोगों की गिनती की है और 10 से अधिक लोग घायल हैं, लेकिन चूंकि यह इलाका एक बाजार का है और साथ ही यह घनी आबादी वाला है, मरने वालों की संख्या काफी अधिक हो सकती है।’
चिकित्सा सूत्रों ने कहा कि इस विस्फोट में करीब 30 लोग मारे गए हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई। आमीन एंबुलेंस सेवा के निदेशक डाक्टर अब्दुकादिर आब्दिरहमान आदम ने एएफपी को बताया, ‘हमारे एंबुलेंसों ने 13 घायल नागरिकों और 28 शवों को एकत्र किया है। जहां विस्फोट हुआ, वह इलाका घनी आबादी वाला है, इसलिए मरने वालों की संख्या काफी अधिक हो सकती है।’
