सोमालियाई राजधानी में रविवार (31 जुलाई) को एक सुरक्षा प्रतिष्ठान पर हुए हमले में चार हमलावरों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने कहा कि इस्लामी चरमपंथी समूह अल-शबाब के संदिग्ध आतंकवादियों ने मोगादीशु में ‘सेंट्रल इंवेस्टीगेशन डिपार्टमेंट’ पर हमला किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा प्रतिष्ठान के गेट पर हमले की शुरूआत दो आत्मघाती कार विस्फोटों से हुई। सुरक्षा बलों ने अंदर घुसने का प्रयास कर रहे हमलावरों को मार गिराया।