सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास सुरक्षा जांच बिंदु पर एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदा एक वाहन उड़ा दिया, जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए। सोमालिया के एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने कहा कि सुरक्षाकर्मी जब जांच बिंदु पर वाहनों की तलाशी ले रहे थे तभी बम फटा। यह जगह अफ्रीकी संघ शांतिरक्षक मिशन के मुख्य शिविर से कुछ सौ मीटर की दूरी पर है। जांच बिंदु संयुक्त राष्ट्र कार्यालय और विदेशियों एवं अधिकारियों से भरे रहने वाले पीस होटल के पास है। शक्तिशाली विस्फोट से आसपास की इमारतों की छतें उड़ गयीं। हमले के बाद जांच बिंदु पर एक और विस्फोट हुआ और भारी गोलीबारी की आवाजें आयीं लेकिन तत्काल कोई ब्यौरा नहीं मिला है। अलकायदा से सम्बद्ध समूह अल शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली। समूह अकसर इस तरह के हमले करता है।
सोमालिया: मोगादिशु हवाईअड्डे के बाहर आत्मघाती हमले में 3 की मौत, अल शबाब ने ली जिम्मेदारी
यह जगह अफ्रीकी संघ शांतिरक्षक मिशन के मुख्य शिविर से कुछ सौ मीटर की दूरी पर है।
Written by एपी
मोगादिशु

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अंतरराष्ट्रीय समाचार (International News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 02-01-2017 at 21:39 IST