विश्वभ्रमण पर निकला सौर ऊर्जा चालित विमान ‘सौर इंपल्स 2’ बुधवार (13 जुलाई) को काहिरा में उतरा। इस विमान का अंतिम पड़ाव अबू धाबी है। सौर विमान स्पेन से दो दिन की उड़ान के बाद यहां पहुंचा। अब वह अबू धाबी पहुंचेगा जहां से पिछले साल मार्च में उसने अपनी यात्रा शुरू की थी। विमान केवल सूर्य से ऊर्जा प्राप्त करके एटलांटिक महासागर को पार करके पिछले महीने स्पेन में उतरा था।
सोमवार (11 जुलाई) की सुबह सेविले से उड़ान भरने के बाद विमान अल्जीरिया, ट्यूनीशिया, इटली और यूनान के वायुक्षेत्रों से होकर निकला और स्थानीय समयानुसार सुबह करीब सात बजे काहिरा हवाई अड्डे पर उतरने से पहले गीजा के पिरामिडों के ऊपर से गुजरा। उड़ान आयोजकों ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि विमान ने 76.7 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से 3745 किलोमीटर की यात्रा पूरी की।