सौर ऊर्जा से चालित विमान ‘सोलर इंपल्स 2’ न्यूयॉर्क से 70 घंटे की उड़ान पूरी करने के बाद गुरुवार (23 जून) को स्पेन में उतरा। इस तरह के विमान द्वारा अटलांटिक महासागर को पार करने का यह पहला मामला है। एएफपी के एक संवाददाता ने कहा कि यह परीक्षण विमान स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 40 मिनट के करीब दक्षिणी स्पेन के सेविले हवाई अड्डे पर उतरा जहां स्विट्जरलैंड के पायलट और एडवेंचरर बरट्रांड पिकार्ड का स्वागत करने के लिए एक दल मौजूद था। पिकार्ड ने मोनाको में विमान के मिशन नियंत्रण केन्द्र से कहा कि यह (यात्रा) बहुत शानदार रही।
अटलांटिक महासागर को पार करके 6272 किलोमीटर की उड़ान के बाद गुरुवार (23 जून) को अंतिम गंतव्य तक विमान के पहुंचने पर इसकी टीम ने ट्वीट किया, ‘एक सपना सच हो रहा है।’ दुनियाभर की यात्रा का अभी अपना 15वां चरण पूरा करने वाले ‘सोलर इंपल्स’ ने नौ मार्च 2015 को अबू धाबी से शुरुआती की थी और वह एशिया से प्रशांत और अमेरिका के दौरे पर गया और इसकी खासियत यह है कि इसकी उर्जा का एकमात्र स्रोत सूर्य है।