बैंकाक के प्रसिद्ध इरावान ब्रह्मा हिन्दू मंदिर की चाहरदीवारी में एक कार के टकरा जाने के कारण विदेशियों सहित कम से कम छह श्रद्धालु घायल हो गए। बैंकाक पुलिस के कार्यवाहक प्रमुख पुलिस लेफ्टिनेंट जनरल सानित महतावोर्न ने बताया, ‘गाड़ी चलाते समय चालक को मस्तिष्काघात हुआ और उसने अपना नियंत्रण खो दिया।’ उन्होंने बताया, ‘कार में अपनी मां के साथ सवार रही उनकी बेटी ने हमें बताया कि उनकी मां को अचानक मस्तिष्काघात हुआ और उसने कार से नियंत्रणा खो दिया और मंदिर में टक्कर मार दी।’ उन्होंने बताया कि डीएनए परीक्षण में भी इस बात की पुष्टि हई है कि महिला कार चला रही थी।
खबरों के मुताबिक, राजधानी के बीच में हल्के नीले रंग की सेडान कार शुक्रवार (22 जुलाई) को एक प्रमुख सड़क पर मुड़ गयी और मंदिर के एक फाटक से होती हुई मैदान में जा पहुंची। अगस्त 2015 में इस मंदिर पर भीषण आतंकी हमला किया गया था, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गयी थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। उन्होंने बताया, ‘यह कोई आतंकी या किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर की गई कार्रवाई नहीं थी। यह एक दुर्घटना थी।’ स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए। उनको इंडोनेशिया, सिंगापुर और चीन का नागरिक बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनको अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है लेकिन अब वे सुरक्षित हैं।