सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी टान ने मंगलवार को देश की संसद को भंग कर दिया और अब देश में 11 सितंबर को नया आम चुनाव कराया जाएगा।

यह जानकारी मंगलवार को प्रधानमंत्री ली सीयेन लुंग के कार्यालय की ओर से दी गई। सिंगापुर की संसद का चुनाव निर्धारित समय 2017 से काफी पहले कराया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ली सीयेन लुंग जिन्होंने अभी अपना 50 वां जन्म दिन मनाया, चुनाव के लिये वर्तमान समय को अपने लिये अनुकूल मान रहे हैं और उन्हें आशा है कि उनकी पार्टी, पीपुल्स एक्शन पार्टी चुनाव जीत जाएगी। पीपुल्स एक्शन पार्टी की स्थापना वर्तमान प्रधानमंत्री ली कुयान यू ने की थी।