सिंगापुर की एक वरिष्ठ मंत्री ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) के पूर्व छात्रों से कहा है कि वे सिंगापुर को रहने के लिए बेहतर जगह बनाने की खातिर यहां की सरकार के साथ मिलकर काम करें। यहां ‘ग्लोबल आइआइएम पैक्टर-2016 के तीसरे संस्करण के आयोजन में प्रौद्योगिकी में प्रगति का प्रदर्शन किया गया। इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन आठ-नौ अप्रैल को हुआ।

सिंगापुर की वित्त और कानून राज्य मंत्री इंद्राणी राजा ने कहा, ‘आपके पास जो विचार और ऊर्जा है हम उसका उपयोग करना चाहते हैं। कृपया हमारे संगठनों और सरकार के साथ मिलकर काम करिए।’ सम्मेलन में पहुंची इंद्राणी ने सिंगापुर में आइएमएम के 18,000 पूर्व छात्रों की मौजूदगी की चर्चा करते हुए उनकी रचनात्मक विचारों और ऊर्जा का उल्लेख किया। इसमें दुनिया भर से 1,200 प्रतिनिधि और उद्यमी शामिल हुए। भारत से भी कई प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अनुमान है कि पूरी दुनिया में आइआइएम के 60,000 से ज्यादा पूर्व छात्र हैं।