अफ्रीकी देशों के दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को तंजानिया पहुंचे। यहां मोदी को सेरेमोनियल वेलकम मिला। इसके बाद, दोनों देशों के बीच विभिन्‍न सेक्‍टरों में पांच समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुए। इसके बाद मोदी ने ज्‍वाइंट प्रेस मीट को संबोधित किया।

मोदी की स्‍पीच के अहम बिंदु

-हम तंजानिया सरकार की स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की प्राथमिकता को पूरा करने के लिए तैयार हैं। इनमें दवाओं और मशीनों की सप्‍लाई भी शामिल है।

-जनस्‍वास्‍थ्‍य आपसी रिश्‍तों को आगे बढ़ाने का एक और अहम क्षेत्र है।

-मैं प्रेसिडेंट मागुफुली का भारत में जल्‍द से जल्‍द स्‍वागत करने को लेकर उत्‍सुक हूं।

-हम तंजानिया में 17 शहरों में वाटर प्रोजेक्‍ट्स पर काम कर रहे हैं। इसके मद्देनजर भारत तंजानिया को 500 मिलियन डॉलर का सस्‍ता लाइन ऑफ क्रेडिट उपलब्‍ध कराने को लेकर विचार कर रहा है।

-खास तौर पर अफ्रीका और तंजानिया के पूर्वी तट और भारत के मजबूत रिश्‍ते रहे हैं।

Read Also: अफ्रीका दौरा: द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करने मोदी पहुंचे तंजानिया, ड्रम पर आजमाए हाथ

लाइव अपडेट्स