अफ्रीकी देश माली की राजधानी बामाको में होटल रेडिसन ब्लू पर बंदूकधारियों द्वारा हमला कर बंधक बनाए गए 20 भारतीय और अन्य 80 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। होटल को बंदूकधारियों के कब्जे से मुक्त कराने में जुटी सरकार का विशेष सुरक्षा दस्ता होटल के सभी फ्लोर पर जाकर जांच कर रहा हैं।
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि होटल में बंधक सबई भारतीयों को बंदूकधारियों के कब्जे में मुक्त करा लिया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, हमारे माली स्थित राजदूत ने पुष्टि की है कि सभी 20 भारतीयों को होटल से सुरक्षित निकाल लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 10 आतंकी ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाते हुए होटल में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर लोगों को बंधक बना लिया। बताया जा रहा है कि बंधकों को होटल की 7वीं मंजिल पर रखा गया है। बंधकों में भारत, फ्रांस, चीन और बेल्जियम के नागरिक भी शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर होटल को चारों ओर से घेर लिया है। 190 कमरों के इस होटल से लगातार गोलियों की आवाज आ रही है। आतंकियों की ओर से अभी तक किसी प्रकार की मांग नहीं रखी गई है। पुलिस पता नहीं लगा पाई है कि बंधक सुरक्षित हैं या फिर उनमें से कुछ मारे गए हैं।
आपको बता दें कि इसी साल अगस्त में माली के सेवारे शहर में आतंकियों ने 5 यूएन कर्मचारियों सहित 13 लोगों की हत्या कर दी थी।
Read Also:
ISIS ने दी व्हाइट हाउस को उड़ाने की धमकी, Video जारी कर कहा…
