राजधानी सोमाली में रविवार को एक होटल में शेबाब बंदूकधारियों द्वारा विस्फोटकों से भरे एक वाहन में विस्फोट करने से कम से कम 12 लोग मारे गए। शहाफी होटल में तड़के सुबह हुए इस विस्फोट की जिम्मेदारी अलकायदा से जुड़े शेबाब ने ली है। यह होटल सांसदों, सरकारी कर्मचारियों और व्यापारियों के बीच लोकप्रिय है। शेबाब ने कहा कि वह अभी भी सुरक्षा बलों से लड़ रहे हैं लेकिन सरकारी बलों के साथ लड़ रहे अफ्रीकी यूनियन सैनिकों ने कहा कि उन्होेंने इमारत को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
पुलिसकर्मी अब्दुलराहिद दाहिर ने कहा, ‘होटल में घुसने से पहले हमलावरों ने एक कार बम का विस्फोट किया। हमारे पास 12 लोगों के मारे जाने की खबर है।’’ विस्फोट के बाद शेबाब के कमांडोज होटल में दाखिल हुए और भयानक गोलीबारी शुरू कर दी तथा कई अन्य विस्फोटों को अंजाम दिया। एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद इस्माइल ने बताया, ‘‘वहां बड़ा विस्फोट हुआ और प्रवेश द्वार के पास जो लोग थे उन्हें मार दिया गया।’’
शेबाब विद्रोही मोगादिशु में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन प्राप्त सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लड़ रहे हैं। वह राजधानी में होटलों पर हमले कर चुके हैं और कार बम का प्रयोग करके वह पैदल ही अंदर दाखिल होने की तकनीक अपनाते हैं।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें
