ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने गुरुवार (23 जून) को कहा कि नाइजीरिया में घात लगा कर किए गए हमले में तीन ऑस्ट्रेलियाई, दो नाइजीरियाई, एक न्यूजीलैंड वासी और एक दक्षिण अफ्रीकी व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया है उन्हें ले जा रहे नाइजीरियाई चालक की हत्या कर दी गई है। बुधवार (22 जून) ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कॉम टर्नबुल ने कहा कि अधिकारी यह नहीं जानते कि ऑस्ट्रेलियाई खनन ठेकेदार मैकमाहोन होल्डिंग्स के लिए काम करने वाले इन लोगों का अपहरण किसने किया है। मैकमाहोन ने टिप्पणी करने से इनकार किया है। विदेश मंत्री जूली बिशप ने कहा कि क्रॉस रिवर प्रांत में हुई इस घटना के दौरान एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति वहां से बच निकलने में सफल रहा।