उत्तरी सर्बिया के एक कैफे में शनिवार (2 जुलाई) को तड़के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी समेत पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और 20 अन्य को जख्मी कर दिया। इस घटना के पीछे ईर्ष्या की वजह होने का संदेह है। एक पुलिस वक्तव्य के अनुसार, ‘व्यक्ति ने कैफे में प्रवेश किया और स्वचालित राइफल से गोलीबारी शुरू करके अपनी पत्नी और एक और महिला की हत्या कर दी। उसके बाद उसने कैफे में अन्य नागरिकों पर गोलीबारी जारी रखी।’ गृहमंत्री नेबोसा स्टेफैनोविक ने मौके का मुआयना किया और एन1 टीवी चैनल ने उनके हवाले से कहा कि हथियार गैरकानूनी था और हत्या का मकसद ईर्ष्या माना जा रहा है।
सर्बिया में पिछले कुछ सालों में भीड़ पर गोलीबारी की यह तीसरी घटना है। इस देश ने 1990 के दशक के बल्कान युद्ध के बाद से अवैध हथियारों की संख्या कम करने का प्रयास किया है। बेलग्रेड से करीब 80 किलोमीटर दूर उत्तर में जितिस्ते शहर में देर रात करीब 1:40 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शुक्रवार रात 11:40 बजे) यह घटना घटी।
पुलिस ने 1978 में जन्मे कथित हमलावर को गिरफ्तार किया और उसका नाम केवल उसके प्रारंभिक अक्षरों के साथ जेडएस बताया। इस मामले में जांच शुरू हो गयी है। स्टेफैनोविक ने कहा कि हमलावर ने मौके से भाग जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे रोककर गिरफ्तार कर लिया। सरकारी तांजुग समाचार एजेंसी के अनुसार उन्होंने कहा, ‘हम सभी इस बात से हैरान हैं कि इस तरह का कुछ हो सकता है। क्योंकि यह बहुत शांत किस्म का शख्स है जिसका कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं है।’
