स्कॉटलैंड की संसद यूरोपीय संघ से ब्रिटेन को बाहर होने से रोकने की कोशिश कर सकती है। स्कॉटलैंड की स्काटिश नेशनल पार्टी की नेता निकोला स्टरजिओन ने बीबीसी से कहा कि वे स्कॉटलैंड की संसद को यह सलाह देने पर विचार कर रही है कि वह ब्रिटेन के यूरोपीय संसद से बाहर होने अथवा ब्रेक्सिट को ‘बैधानिक मंजूरी’ नहीं दे । स्टरजिओन स्कॉटलैंड को यूरोपीय संघ में बने रहने के प्रति कृतसंकल्प हैं।
स्टरजिओन ने कहा कि स्काटलैंड अगर मंजूरी नहीं देता है तो यह यूरोपीय संघ से बाहर होने की ब्रिटेन की योजना को अवरुद्ध कर सकता है। स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड के मतदाताओं ने बृहस्पतिवार (23 जून) के जनमतसंग्रह में यूरोपीय संघ में बने रहने के लिए मतदान किया था लेकिन अंतिम फैसले के लिए स्काटलैंड की संसद की भूमिका अभी स्पष्ट नहीं हुई है।
स्टरजिओन ने यह भी कहा कि यूरोपीय संघ से बाहर होने के ब्रिटेन के फैसले के परिणामस्वरूप ब्रिटेन से स्काटलैंड की आजादी पर दूसरा जनमतसंग्रह भी हो सकता है क्योंकि 2014 के जनमतसंग्रह के अब कोई मायने नहीं रहे गए हैं।