द्वीप के दक्षिणी सिरे पर साल का सबसे शक्तिशाल तूफान मेरांटी आने के कारण ताइवान के कुछ हिस्सों में आज जनजीवन ठहर गया। तूफान के कारण 1,80,000 से अधिक घरों की बिजली चली गयी। हालांकि शक्तिशाली तूफान मेरांटी के कारण भूस्खलन नहीं हुआ लेकिन इसके साथ आई हवा की रफ्तार काफी तेज थी और पूर्वी और दक्षिणी ताइवान में मूसलाधार बारिश हुयी।

अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 0215 पर मेरांटी दक्षिण में स्थित हेनगचुन शहर से 30 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था और हवा की रफ्तार 263 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। ताइवान के केन्द्रीय मौसम ब्यूरो के मुताबिक, हेनगचुन की वेधशाला ने इससे पहले बुधवार को पिछले 120 साल के इतिहास में सबसे तेज हवाएं दर्ज कीं।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया, ‘‘मेरांटी का सबसे शक्तिशाली प्रभाव ताइवान पर आज पड़ेगा।’टेलीविजन के दृश्यों में दक्षिणी केनटिंग की सड़कों पर जमा पानी और अस्त-व्यस्त माहौल दिखाई दे रहा है। यह जगह अपने उजले बालू के तटों के कारण एक पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है। स्कूल ओैर कालेज बंद कर दिए गए हैं और पूर्वी तट के निकट चलने वाली ट्रेन सेवा भी बंद कर दी गई है । इतना ही नहीं बल्कि शहर से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट भी कैंसिल कर दी गई हैं।