बर्नी सैंडर्स की प्रचार अभियान टीम ने समर्थकों से चंदे की मांग करते हुए कहा है कि यह तय करना उन पर निर्भर करता है कि अगले महीने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए फिलाडेल्फिया जाने के लिए खर्च डेलीगेट्स खुद उठाए या नहीं।
अपने समर्थकों को भेजे ईमेल में सैंडर्स ने कहा कि उनके करीब 1,900 डेलीगेट्स हैं जो अमीर नहीं है और उनके पास यात्रा करने और करीब एक हफ्ते तक रूकने के लिए पैसे नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि प्रति डेलीगेट करीब 4,000 डॉलर का खर्च आएगा। सैंडर्स ने अपने हर समर्थक से 2.7 डॉलर का चंदा देने को कहा है। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में हिलेरी क्लिंटन से हारने के बावजूद सैंडर्स दौड़ से बाहर नहीं हुए हैं।