ब्राजील में शनिवार को एक मॉडल की रैंप पर कैटवॉक के दौरान अचानक मौत हो गई। मॉडल का नाम टेल्स सोएर्स है। वह साओ पाउलो फैशन वीक (एसपीएफडब्ल्यू) में हिस्सा लेने पहुंचे थे। एसपीएफडब्ल्यू की तरफ से एक बयान जारी कर उनकी मौत की जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, एसपीएफडब्ल्यू को पुरुष मॉडल की मौत की जानकारी मिली है जिनकी ओक्शा शो में रैंप वॉक के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि एसपीएफडब्ल्यू ने उनकी मौत किस वजह से हुई इसकी जानकारी नहीं दी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेल्स सोएर्स कैटवॉक के दौरान पैर लड़खड़ा गया और वह कुछ देर तक फ्लोर पर ही पड़े रहे। दर्शकों को लगा कि वह उनके प्रदर्शन का हिस्सा है लेकिन काफी देर तक जब वह खड़े नहीं हुए तो मेडिकल की टीम उनके पास पहुंची जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

सोएर्स बेस एमजीटी मॉडलिंग एजेंसी के लिए काम करते थे। एजेंसी ने भी उनकी मौत पर सांत्वना व्यक्त की है। एजेंसी ने कहा कि ‘हम सोएर्स के परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हैं। उनकी मौत की खबर सुनकर हम सभी दुखी हैं।’