अफगानिस्‍तान के सलमा डैम से कुछ दूर तालिबान ने हमला किया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में कम से कम 10 अफगान सैनिक मारे गए हैं। अफगानिस्‍तान में भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि हमलावरों का निशाना बांध नहीं था। उन्‍होंने कहा, ”कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है, मगर मैं साफ करना चाहता हूं कि यह हमला बांध पर नहीं किया गया। हमला थोड़ी दूर हुआ।” यह डैम पिछले साल भारत द्वारा बनाया गया था, जिसे अफगान-भारत की दोस्‍ती का प्रतीक माना जाता है। यह पश्चिमी अफगानिस्‍तान के हेरात राज्‍य के चिश्‍ती शरीफ जिले में हरि नदी पर बना हाइड्रोइलेक्ट्रिक और सिंचाई बांध है। रिपोर्ट्स के अनुसार, तालिबान के लड़ाकों ने पहले चिश्ती जिले की एक चेक पोस्‍ट पर धावा बोला और वहां से अधिकतर हथियार उड़ाकर ले गए। राज्‍य के पुलिस प्रमुख, गीलानी फरहाद ने कहा, ”सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार तालिबानी लड़ाके भी मारे गए।” समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, “तालिबान आतंकवादियों के एक समूह ने सलमा बांध के निकट जांच चौकी पर हमला किया और वे पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद फरार हो गए।”