मिस्र की राजधानी काहिरा के एक नाइट क्लब में पेट्रोल बम हमले में 18 लोगों की मौत हो गई। नाइट क्लब काहिरा के सेंट्रल अगौजा एरिया में है। जानकारी के मुताबिक हमलावर नाइटक्लब का ही कर्मचारी था, जिसे जॉब से निकाल दिया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि इससे नाराज होकर उसने हमला किया हो। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे आतंकी घटना मानने से इनकार किया है। बता दें कि 2013 में मिस्र के प्रेसिडेंट मोहम्मद मुर्सी के तख्तापलट के बाद इस्लामिक आतंकियों द्वारा सिक्युरिटी फोर्सेस पर पेट्रोल बम से ही हमले किए जाते रहे हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह हमला भी पेट्रोल बम से किया गया है या नहीं। वैसे, अभी तक की जांच में संकेत इसी बात के मिले हैं कि हमला पेट्रोल बम से ही किया गया है।

Read Also:

कैलिफोर्निया गोलीबारी:14 लोगों को गोलियों से छलनी करने वाला रिजवान इस्‍लाम को मानता था शांतिप्रिय धर्म