रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने यह धमकी एथेंस में ग्रीक प्रधानमंत्री एल्‍केसिस साइप्रस से शुक्रवार को हुई बैठक के बाद हुई न्‍यूज कॉन्‍फ्रेंस में दी। उन्‍होंने कहा, “अगर रोमानिया के उन इलाकों के लोगों को कल ये बात नहीं पता था कि क्रॉसहेयर (कहीं निशाना लगाने के लिए परफेक्‍ट जगह) में होना कैसा लगता है, तो आज हमें अपनी सुरक्षा के प्रति निश्चिंत होने के लिए जरूरी कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।”

वाशिंगटन ने इस बारे में कहा है कि अमेरिका ने इसी महने रोमानिया में भूमि आधारित मिसाइल रक्षा प्रणाली लॉन्‍च की है। इस सिस्‍टम के जरिए दुश्‍मन देशों जैसे ईरान से यूरोप को बचाने की तैयारी है, यह मिसाइलें मास्‍को की मिसाइलों को निशाना बनाने के लिए नहीं है।

इस मिसाइल सिस्‍टम को चलाने वाले NATO ने कहा है कि मिसाइल्‍स का उपयोग किसी पर हमला करने के लिए नहीं किया जा सकता क्‍योंकि उनमें विस्‍फोटक नहीं है। सभी मिसाइलें सिर्फ हवा में दुश्‍मन को मार गिराने के लिए हैं।

नाटो द्वारा चलाया जा रहा सिस्‍टम रोमानिया के देवेसेलू में स्थित अमेरिकन नेवल सपोर्ट फैसिलिटी में स्थित है जो कि रोमानियम मिलिट्री बेस है। एक और एंटी मिसाइल प्‍लेटफॉर्म पोलैंड में भी बनाए जाने की योजना है।

पुतिन ने पोलैंड को भी धमकी दी। उन्‍होंने धमकाया, “पोलैंड के साथ भी वैसा ही बर्ताव किया जाएगा। हम पोलैंड के कुछ कार्रवाई करने का इंतजार करेंगे। हम तब तक कोई कार्रवाई नहीं करेंगे जब तक हमें अपने पड़ोसी क्षेत्रों में रॉकेट नहीं दिखते।”