रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दुनिया के सबसे फिट राजनेताओं में से एक माने जाते हैं। लेकिन इन दिनों उनके स्वास्थ्य को लेकर खबरें आ रहीं है कि वो बीमार चल रहे हैं। दरअसल पुतिन एक मीटिंग के दौरान कई बार खांसते नजर आए। इसको लेकर मीटिंग में शामिल अधिकारी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो गए। जिसपर पुतिन ने कहा कि, चिंता की कोई बात नहीं, सबकुछ ठीक है।
बता दें कि मॉस्को में कोरोना वायरस महामारी पर आयोजित एक बैठक में पुतिन अधिकारियों से बात करने के दौरान अचानक खांसने लगे। लगातार आ रही उनकी खांसी को देख मीटिंग में शामिल लोग परेशान हो गए। पुतिन से जब इस बारे में चिंता जताते हुए सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- सबकुछ ठीक है।
मालूम हो कि एक महीने पहले पुतिन साइबेरिया से छुट्टियां मानकर वापस लौटे हैं। इस दौरान उनके कई करीबी अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई जा रही है। सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रूसी सिक्योरिटी काउंसिल के सदस्यों के साथ यह मीटिंग हुई।
अहम बात यह है कि इस मीटिंग का स्टेट टेलिविजन पर लाइव टेलिकॉस्ट भी किया गया था। ऐसे में रूसी राष्ट्रपति पुतिन को लगातार खांसते हुए सबने देखा। अपने खांसने पर उन्होंने कहा कि वे कोरोना वायरस सहित अन्य संक्रमणों को लेकर सचेत हैं रोजाना उनका टेस्ट भी किया जा रहा है। चिंता की कोई बात नहीं है।
इस मीटिंग के बाद पुतिन ने कृषि कृषि पर चर्चा के लिए अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान भी वो कई मौकों पर खांसते देखे गए। रूसी संसद के ऊपरी सदन की अध्यक्ष वेलेंटीना मतवियेंको ने बैठक के बाद पुतिन से मिलकर उनका हाल जाना। उन्होंने कहा कि पुतिन को खांसते हुए देख हर किसी के मन में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता है।
अपनी खांसी को लेकर पुतिन ने सुरक्षा परिषद के अधिकारियों से कहा कि, मैं ठंडी हवा में बाहर था और घूम रहा था। इसमें कोई परेशानी वाली बात नहीं है। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। उन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेकर कहा, मुझे पता है कि आप सभी को वैक्सीन की टीके लगाए गए हैं। इसके बाद भी फिर से वैक्सीनेशन करवाना न भूलें।