रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को डेढ़ साल हो गया है, लेकिन स्थिति अभी भी वैसी की वैसी ही है। मंगलवार (27 जून, 2023) को रूस की तरफ से यूक्रेन के एक शहर में दो मिसाइल दागी गईं, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है और 42 लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हमले की निंदा की और कहा कि रूस ने एस-300 मिसाइलें शहर में दागी हैं।

यह हमला यूक्रेन के पूर्वी शहर कारमातोर्सक में हुआ है। पहली मिसाइल एक रेस्टोरेंट पर जाकर गिरी, जिसने तबाही मचा दी। दूसरी मिसाइल क्रामटोरस्क शहर के बाहरी इलाके में दागी गई थी। हमले के बाद रेसक्यू ऑपरेशन में लोगों को बचाया गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया। हालांकि, हमले में एक बच्चे समेत 4 लोगों की जान चली गई।

इसके अलावा, क्रेमेनचक में भी एक मिसालइ दागी गई। हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ठीक एक साल पहले भी इस इलाके में एक शॉपिंग मॉल में हमला किया गया था, जिसमें 20 लोगों की जान चली गई थी। टेलीविजन पर प्रसारित एक संबोधन में डोनेट्स्क क्षेत्रीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि लोगों को मलबे के नीचे फंसे देखा जा सकता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश में हमलों की निंदा की है।

एक अधिकारी ने बताया कि क्रामटोरस्क के डोनेटस्क ओब्लास्ट में ये हमले हुए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शाम में 7:32 बजे (स्थानीय समय के अनुसार) पर यह हमला हुआ। उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक 17 साल का लड़का शामिल है और आठ महीने का बच्चा भी घायल हो गया है। इसके अलावा, 3 विदेशी लोगों की भी मौत हो गई है। देश की आपातकालीन सेवा ने बताया कि रात को 10 बजे तक रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया।

वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस की तरफ से बार-बार किए जा रहे हमले यह साबित करते हैं कि वह सिर्फ हार और उसके हत्यारों एवं आतंकियों के खिलाफ निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई का हकदार है। प्रशासन की तरफ से कहा गया कि 27 जून को क्रामटोरस्क के उत्तर-पूर्व में स्थित बिलेंके गांव में भी एस-300 मिसाइल से हमला किय गया। इस हमले में पांच लोग घायल हो गए। सोवियत निर्मित एस-300 मिसाइल सिस्टम रूस द्वारा यूक्रेन में भूमि लक्ष्यों पर हमला करने के लिए फिर से उपयोग किया गया है। यह मूल रूप से वायु रक्षा के लिए डिजाइन किया गया था।