Russian Jet Crashes: रूसी जेट दक्षिणी साइबेरिया में एक इमारत से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। एएफपी समाचार एजेंसी ने रूसी गवर्नर के हवाले से यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने कहा कि एक रूसी लड़ाकू विमान रविवार (23 अक्टूबर, 2022) को साइबेरियाई शहर इरकुत्स्क में एक आवासीय इमारत से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई।

टेलीग्राम पर एक पोस्ट में इरकुत्स्क के गवर्नर इगोर कोबज़ेव ने कहा कि विमान शहर में दो मंजिला इमारत से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इमरजेंसी मंत्रालय ने कहा कि दो पायलटों की मौत हो गई, लेकिन कोई अन्य हताहत नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए हादसे के वीडियो में दिखाया गया है कि विमान आग के गोले में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले लगभग लंबवत गोता लगाता है, जिससे आसमान में घना काला धुंआ छा जाता है।

छह दिन पहले हुई थी इसी तरह की घटना, 15 लोगों की हुई थी मौत

छह दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना है। पिछले सोमवार को यूक्रेन के पास दक्षिणी शहर येस्क में एक सुखोई एसयू-34 लड़ाकू विमान एक अपार्टमेंट ब्लॉक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें 15 लोगों की मौत हुई थी। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान की पहचान सुखोई एसयू-34 फाइटर जेट के रूप में हुई थी। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले चालक दल बाहर निकलने में कामयाब रहा था।

रूस की तास समाचार एजेंसी ने गवाहों के हवाले से बताया था कि इस हादसे के बाद बिल्डिंग के 9वें फ्लोर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। इसके साथ ही विमान में मौजूद हथियारों के विस्फोट की आवाज भी सुनाई दी थी। राहत की बात यह थी कि जल्द ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था।इस हादसे को लेकर मंत्रालय ने अपने कहा था कि सैन्य हवाई क्षेत्र में ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरते समय एक एसयू -34 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण टेकऑफ के दौरान एक इंजन में आग लगना था। जिसकी वजह से हादसा हुआ था।