रूसी अधिकारियों ने अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप के आरोपों को एक बार फिर सिरे से खारिज किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि अमेरिकी संस्थानों में हाल ही में हुई एक के बाद एक हैकिंग की घटनाओं में मास्को का कोई हाथ नहीं है। टेलीविजन नेटवर्क सीएनएन को बुधवार को दिए एक साक्षात्कार में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिका के चुनाव में हस्तक्षेप के वॉशिंगटन के दावे को ‘हास्यास्पद’ बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि यह प्रमाणों से पूरी तरह परे है। लावरोव ने कहा कि ये हवा में उड़ाई गई बातें हैं और ‘अब अमेरिका में हर कोई कह रहा है कि (अमेरिकी) प्रेसिडेन्शियल डिबेट रूस करा रहा है।’
बहरहाल, उन्होंने कहा ‘हमने एक भी ऐसा सबूत नहीं देखा कि हैकिंग के पीछे रूस का हाथ हो।’ वॉशिंगटन ने पिछले सप्ताह रूस पर अपने (अमेरिकी राष्ट्रपति पद के) चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के लिए डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी, अन्य संस्थानों ओर लोगों के ई.मेल के आंकड़े चुराने और उनका खुलासा करने का आरोप लगाया था। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने बुधवार (12 अक्टूबर) को संवाददाताओं से कहा था कि ऐसे दावे मूर्खतापूर्ण हैं। पेस्कोव ने कहा कि रूस साइबर आतंकवाद से निपटने की खातिर प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है।