Russia-Ukraine War: फरवरी 2022 से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते दुनिया तबाही के अनेक मंजर देख चुकी है और अब यह युद्ध खत्म होने के संकेत मिल रहे हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने युद्ध के बीच रूस के साथ सीजफायर समझौते को लेकर बड़ा बयान दिया। जेलेंस्की ने कहा कि वे सीजफायर के लिए तैयार हैं। हालांकि इसके लिए उन्होंने नाटो देशों के साथ सीजफायर समझौते की शर्त भी रख दी है।

दरअसल, स्काई न्यूज से बातचीत में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कि अगर यूक्रेन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को नाटो के अंतर्गत लिया जाएगा तो वे यूक्रेन, रूस के साथ युद्ध विराम पर समझौता कर सकते हैं। जेलेंस्की ने कहा कि भले ही रूस यूक्रेन में कब्जाए गए इलाकों से पीछे न हटे, लेकिन अगर यूक्रेन के बचे हुए क्षेत्र को नाटो सुरक्षा का आश्वासन देगा तो सीजफायर हो जाएगा।

आज की बड़ी खबरें

डोनाल्ड ट्रंप की वापसी को लेकर कयास

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करना, अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्लानिंग में से एक हो सकता है। यह भी संभावनाएं जताई गईं कि अगर यूक्रेन को नाटो में शामिल किया जाता है, तो संभव हैं कि यूक्रेन में कब्जाई गई जमीन जेलेंस्की मॉस्को को देने पर राजी हो जाएं।

यूक्रेन पर बड़े हमले की प्लानिंग कर रहा मॉस्क?

जेलेंस्की ने रखी नाटों के सामने शर्त

ज़ेलेंस्की ने कहा कि इस भयंकर युद्ध को खत्म करने के लिए जरूरी यह है कि नाटो यूक्रेन के खाली हिस्सों अपने में ही शामिल कर ले और यूक्रेन को नाटो में लेने की पेशकश करे। बशर्ते नाटो के निमंत्रण में यूक्रेन की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमाओं को मान्यता दी जाए। जेलेंस्की ने कहा कि अगर कोई सीजफायर होता है तो रूस के कब्जे वाले पूर्वी हिस्से फिलहाल ऐसे किसी समझौते से बाहर रहेंगे।

पहली बार रूस पर खतरनाक मिसाइलों का इस्तेमाल करने लगा रूस

‘पुतिन दोबारा नहीं करें कब्जा’

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यदि हम युद्ध के इस उग्र दौर को रोकना चाहते हैं, तो हमें यूक्रेन के उस क्षेत्र को नाटो के छत्र के अधीन लेना होगा, जो हमारे नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि इस काम तेजी लानी होगी।

जेलेंस्की ने कहा कि अब युद्ध विराम की आवश्यकता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पुतिन यूक्रेनी क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए वापस नहीं आएंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।