रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से युद्ध जारी है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि वह युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संभावित वार्ता में इस बारे में चर्चा करने के लिए तैयार हैं। पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन के मुद्दे पर समझौता करने के लिए तैयार हैं और यूक्रेनी अधिकारियों के साथ वार्ता शुरू करने के लिए उनकी कोई शर्त नहीं है।

पुतिन ने रूसियों के साथ अपने वार्षिक प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान सरकारी टीवी पर सवालों का जवाब देते हुए एक अमेरिकी समाचार चैनल के रिपोर्टर से कहा कि वह ट्रंप से मिलने के लिए तैयार हैं, जिनसे उन्होंने सालों से बात नहीं की है।

डोनाल्ड ट्रंप ने सालों से चल रहे रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष को जल्द खत्म करने की कसम खाई है लेकिन उन्होंने अभी तक इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया है कि वह ऐसा कैसे कर सकते हैं।

पुतिन ने यूक्रेन के सामने रखी यह शर्त

वहीं, पुतिन ने कहा कि रूस संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत के लिए तैयार है लेकिन उन्होंने अपनी मांग दोहराई कि यूक्रेन को उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में शामिल होने की अपनी चाहत को छोड़ देना चाहिए। यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने हालांकि इन मांगों को खारिज कर दिया है।

‘अमेरिका की यात्रा न करें’, रूस ने नागरिकों को दी चेतावनी, US ने भी दी यह सलाह

पुतिन ने गुरुवार को कहा कि रूस की यूक्रेन के साथ बातचीत शुरू करने की कोई शर्त नहीं है और वह राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की सहित किसी के साथ भी बातचीत करने के लिए तैयार है। लेकिन, उन्होंने कहा कि किसी भी समझौते पर केवल यूक्रेन के वैध प्राधिकारियों के साथ ही हस्ताक्षर किया जा सकता है जिसे क्रेमलिन फिलहाल केवल यूक्रेनी संसद ही मानता है। पुतिन ने कहा, “हमने हमेशा कहा है कि हम बातचीत और समझौते के लिए तैयार हैं।”

रूस मजबूत हो गया है- पुतिन

पुतिन ने इस दावे को खारिज कर दिया कि रूस कमजोर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि 2022 में यूक्रेन में सैनिकों को भेजने के उनके आदेश के बाद से रूस बहुत मजबूत हो गया है। उन्होंने कहा कि रूसी सेनाएं पूरे मोर्चे पर आगे बढ़ते हुए यूक्रेन में अपने प्राथमिक लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।

उन्होंने कहा, “जल्द ही जो यूक्रेनियन लड़ना चाहते हैं, वे भाग जाएंगे। मेरी राय में जल्द ही कोई भी ऐसा नहीं बचेगा जो लड़ना चाहता हो। हम तैयार हैं लेकिन दूसरे पक्ष को बातचीत और समझौते दोनों के लिए तैयार रहने की ज़रूरत है।”

रॉयटर्स ने पिछले महीने खबर दी थी कि पुतिन ट्रंप के साथ यूक्रेन युद्ध विराम समझौते पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने किसी भी बड़े क्षेत्रीय समझौते से इनकार कर दिया था और कीव से नाटो में शामिल होने की अपनी महत्वाकांक्षा को त्यागने पर जोर दिया। पढ़ें- ‘रूस के साथ हमेशा खड़ा रहेगा भारत’, मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान