रूस की न्यूज एजेंसी स्पुतनिक ने दावा किया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ने देश छोड़ दिया है और पोलैंड चले गए हैं। रूसी समाचार एजेंसी का यह दावा जेलेंस्की के उस वीडियो के बाद आया है, जिसमें उन्होंने यूक्रेन के वॉरजोन में होने का दावा किया था।
यूक्रेन पर रूसी हमले के नौ दिन हो चुके हैं। शुक्रवार (4 मार्च 2022) को यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया कि उनकी सेना ने अब तक 9000 रूसी सैनिकों को मार गिराया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रूसी सैनिक जान बचाना चाहते हैं तो यूक्रेन छोड़कर अपने देश लौट जाएं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के पोलैंड जाने के रूसी न्यूज एजेंसी के दावे में कितना दम है, ये तो कहना मुश्किल है, क्योंकि अब तक इस दावे यूक्रेन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि इस समय जेलेंस्की को यूक्रेन में बहुत खतरा है। ब्रिटिश अखबार द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक हफ्ते में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को मारने की तीन बार कोशिशें हो चुकी हैं।
द टाइम्स की रिपोर्ट में सबसे अहम बात यह है कि जेलेंस्की पर हुए तीन हमलों को विफल करने के पीछे भी रूस के ही लोग हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जेलेंस्की को मारने का काम रूस ने वेगनर और चेचन स्पेशल फोर्स को दिया है। इन दोनों ग्रुप्स ने तीन बार जेलेंस्की को मारने का प्रयास भी किया है, लेकिन रशियन फेडरल सिक्योरिटी की मदद से जेलेंस्की पर हुए ये हमले नाकाम कर दिए गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, रशियन फेडरल सिक्योरिटी ने हमले से पहले ही यूक्रेन को इन्फॉरमेशन लीक कर दी, जिसकी वजह से जेलेंस्की की हर बार जान बच गई। रशियन फेडरल सिक्योरिटी ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वह यूक्रेन पर हमले के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फैसले के खिलाफ है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की कुछ दिनों पहले भी खुद भी दावा कर चुके हैं कि रूस ने उन्हें मारने के लिए 400 हत्यारे भेजे हैं।