यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि रूस के हमले में अभी तक 137 नागरिक और सैन्य कर्मी मारे गए हैं। हालांकि, इसके बावजूद यूक्रेन रूस के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं और यूक्रेन के नेता और सैन्य कमांडर का कहना है कि वे रूसी सेना का मुकाबला करते रहेंगे। वहीं, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि वे दुश्मनों के नंबर वन टारगेट हैं और उसके बाद उनका परिवार दुश्मनों के निशाने पर है।
एक वीडियो संदेश में राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा, “दुश्मनों के पहले निशाने पर मैं हूं और दूसरे नंबर पर दुश्मनों के निशाने पर मेरा परिवार है। वे यूक्रेन के प्रमुख को खत्म कर यूक्रेन को राजनीतिक रूप से तबाह करना चाहते हैं। मैं राजधानी में ही रहूंगा। मेरा परिवार भी यूक्रेन में है।”
यूक्रेन ने इस संकट की घड़ी में नाटो, अमेरिका और दुनिया के अन्य देशों की ओर से अपनाए जा रहे शांत रुख को लेकर खुद को अकेला भी बताया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि पहले दिन की लड़ाई में 137 लोग मारे गए, जबकि रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन को ‘अकेला छोड़ दिया गया’ है।
इस बीच, यूएस और यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूस का इरादा कीव पर कब्जा करना और यूक्रेन की सरकार को गिराना है। न्यूक्लियर प्लांट समेत चेरनोबिल इलाके पर रूसी सैनिकों का कब्जा हो गया है। हमले के दूसरे दिन भी यूक्रेन में धमाकों की आवाजें आती रही हैं। कीव के उत्तरी इलाके में भारी गोलाबारी की गई है। सेंट्रल कीव से लगभग 10 किमी दूर ओबोलोन में रूसी सेना दाखिल हो गई है।
रूसी सैनिकों के उत्तर से कीव की तरफ कूच करने की खबरों के बीच, यूक्रेन की सेना राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पश्चिम में रूसी सेना का मुकाबला कर रही है। इसकी जानकारी सैन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को दी। अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान कीव से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर-पश्चिम में स्थित इवांकीव में नदी पर बना एक पुल शुक्रवार की सुबह तबाह हो गया।